समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नेशनल गेम्स के तहत हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में आज शुक्रवार 7 फरवरी को फुटबॉल का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड व केरल के बीच खेला गया। फर्स्ट हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। 52वें मिनट में केरल के खिलाड़ी ने एक गोल कर बढत बना ली। खेल के दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ी चोटिल हुए। 74 वें मिनट में केरल के दो खिलाड़ियों को खतरनाक खेल के लिए येलो कार्ड दिखाया गया। 89वें मिनट में उत्तराखंड के शैलेंद्र ‘गिन्नी’ को रेड कार्ड दिखाया गया। बचे हुए समय में उत्तराखण्ड ने 10 खिलाड़ियों से बराबरी की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। केरल की टीम ने जीत दर्ज करने के बाद स्टेडियम में घूमकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।