समाचार शगुन उत्तराखंड
नगर निगम के एक लिपिक को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की डिमांड करने वाला कथित पत्रकार आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। बीती मंगलवार देर शाम उसे रुड़की हरिद्वार जनपद पुलिस ने रंगेहाथ पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कथित पत्रकार नगर निगम कर्मचारी की एक गुप्त वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास कुमार खरे, निवासी पदार्था, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।