समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज गुरुवार को निरीक्षण के दौरान हल्द्वानी के हीरानगर स्थित कूड़ाघर पर पिकअप वाला जिसका नाम सलीम कबाड़ी हीरा नगर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया। इस पर निगम के सफाई निरीक्षक ने 1000 रुपए का जुर्माना किया और कूड़ा भी उसी से हटवाया गया। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।