समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के कमलुवागांजा में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में तमाम समस्याएं उठाई गई। इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर धमकाने, एक ही जमीन की तीन बार रजिस्ट्री कराने जैसे मामले उठाए गए। इस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम तथा तहसीलदार को ऐसे मामलों की जांच करने के निर्देश दिए। कमलुवागांजा स्थित स्कूल परिसर में आज शुक्रवार को दोपहर दो बजे से आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 41 से 50 तक निवासियों ने सड़क, बिजली, पानी जैसी तमाम समस्याएं उठाई। डीएम ने सभी समस्यायों का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए हैं। शिविर में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, ईई जल संस्थान रवि लोशाली, एई प्रमोद पांडे, नीरज तिवारी, रवीन्द्र कुमार, यूयूएसडीए के एई कृष्ण चंद्र बुलानी, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।