समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं कमिश्नर ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय के नगर निगम हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई फील्ड कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बायोमैट्रिक उपस्थिति पर कार्यवाही न हुई तो सम्बन्धित अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा जायेगा। कमिश्नर ने नगर निगम दफ्तर के बाहर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा की नगर निगम दफ्तर के बाहर गंदगी के अंबार से शहर की सफाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। आज सोमवार 15 जुलाई को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नगर निगम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज वादों के निस्तारण में संतोष व्यक्त किया तथा स्ट्रीट लाइटों की शिकायत जो 15 दिनों से लम्बित थी। उनका समय से निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को स्वयं के स्तर पर सर्वे कर तीन दिन के भीतर स्ट्रीट लाइट को ठीक कर रिपोर्ट प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम में फील्ड कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर सभी सफाई फील्ड कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थित कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कार्यो में ढिलाई होने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ स्पष्टीकरण की कार्यवाही की जायेगी। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि पब्लिक सेक्टर के कार्यालय जिनमें आम जनमानस के कार्य होते हैं उनकी आपत्तियों का निस्तारण समय से हो।