नगर निगम हल्द्वानी के नालों व नहरों की सफाई के भौतिक सत्यापन को नोडल अधिकारी तैनात, फोटोग्राफ के साथ देनी होगी रिपोर्ट

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के वार्डो में नालों, नहरों में जमा कचरे की सफाई के भौतिक सत्यापन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाती है। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी क्षेत्र में नालों की सफाई हेतु पूर्व में नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई थी, कतिपय कारणो के कारण कई नोडल अधिकारी सेवानिवृत्त, स्थानान्तरण आदि होेने के कारण सम्बन्धित वार्डो में संशोधित नोडल अधिकारियों को नामित किया जाता है। अपर जिलाधिकारी ने तैनात सभी नोडल अधिकारियों को आदेशित किया है आवंटित वार्डो में नालों, नालियो में सफाई एवं जल प्रवाह की स्थिति का निरीक्षण करते हुये 4 जुलाई बुधवार तक वार्डवार सम्बन्धित नगर निकायों के नालों, नहरों का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या फोटोग्राफ के साथ ससमय देना सुनिश्चित करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here