हल्द्वानी में यहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनके नाबालिग पुत्र को स्कूटी चलाते पकड़ा, अब हो गया मुकदमा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने, नाबालिग के वाहन चलने, शराब पीकर वाहन चलने और रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है। थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शीशमहल, काठगोदाम क्षेत्र में एक स्कूटी संख्या UK-04TB-5184 को चेक किया। स्कूटी को एक नाबालिग बालक द्वारा चलाया जा रहा था, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। पुलिस द्वारा मौके पर ही गहन पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई कि स्कूटी के स्वामी रॉबिन अश्वनी सिंह निवासी चाँदमारी, काठगोदाम, नैनीताल हैं। मौके पर स्कूटी नाबालिक द्वारा चलना पाया गया जो कि मोटरयान अधिनियम की धारा 199(ए)/39/192/207 एम0वी0 एक्ट0 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। अतः वाहन का मौके पर ही चालान कर दिया गया तथा वाहन स्वामी के विरुद्ध FIR संख्या 54/2025 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। नाबालिग बालक को सुरक्षित संरक्षण हेतु उसके सगे भाई निवासी शीशमहल, काठगोदाम के सुपुर्द किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here