समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पिथौरागढ़ जिले के थल थाना क्षेत्र में श युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अल्मोड़ा के धारानौला निवासी नीरज नैनवाल (29) के रूप में हुई है। वह बुंगाछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।पुलिस के अनुसार बीती18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे नीरज दुकान बंद कर अपने कमरे की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर नीरज को अधमरी हालत में बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।