घर से नाराज होकर गई बालिकाओं को पुलिस ने दो घंटे में यहां से सकुशल बरामद किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले की पुलिस ने तेज़़ी, तत्परता और तकनीकी कुशलता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाओं को दो घंटे में यूपी से सकुशल बरामद कर परिजनों के  सुपुर्द किया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार जताते हुए टीम में शामिल कर्मचारियों की सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा / लापता बच्चों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय सफलता प्राप्त हुई है। कोतवाली हल्द्वानी में दो शिकायतकर्ताओं निवासी हल्द्वानी ने सूचना दी कि उनकी बालिकाएं घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री अमर चंद्र शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई।। टीम की मेहनत, तत्परता एवं तकनीकी सर्विलांस की मदद से 2 घंटे के अंदर ही दोनों नाबालिग बालिकाओं को बिलासपुर, जिला रामपुर (उ०प्र०) से सकुशल बरामद* किया गया।
बाल कल्याण अधिकारी द्वारा दोनों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि घरवालों द्वारा डांटे जाने के कारण वे घर से नाराज होकर नौकरी की तलाश में निकल गई थीं। दोनों बच्चियों की *काउंसलिंग कराकर* उन्हें सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बरामदगी टीम –

* उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, प्रभारी चौकी मंडी
* कानि0 ललित मेहरा
* म0का0 दीपा कुमारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here