मिठाई की दुकान तोड़ने पहुंची टीम पूर्व विधायक के विरोध के बाद लौटी

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

रूद्रपुर में महतोष मोड़ पर हरिदास की मिठाई की दुकान तोड़ने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान ठुकराल ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस बल को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक के विरोध के बाद टीम को वापस लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सिंचाई खंड के सहायक अभियंता, लेखपाल, पुलिस बल और तहसील कर्मी दुकान तोड़ने पहुंचे थे। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, पूर्व विधायक ठुकराल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई रोक दी। गुस्साए ठुकराल ने कहा कि मेरे विधायक रहते कभी किसी की रोज़ी-रोटी पर बुल्डोज़र नहीं चला। आज प्रशासन सत्ता पक्ष के नेताओं की कठपुतली बन गया है। अतिक्रमण के नाम पर निर्दाेष गरीब लोगों को उजाड़ा जा रहा है और उनकी जीविका छीनी जा रही है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और जुल्म ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। पूर्व विधायक के हस्तक्षेप और विरोध के चलते दुकान तोड़ने आई टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान ग्राम प्रधान जुल्फिकार, आरिफ, पूर्व प्रधान नवी जान, युसूफ, अंकित बठला, मुकेश कुमार, चाणक्य, हरिदास, नवन कुमार, नीतीश, शक्ति, रमाशंकर, रामकुमार, आनंद सिकदार, विधान, उमेश कुमार, रणजीत विश्वास, दिनेश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here