हल्द्वानी में नारद जयंती के मौके पर यहां हुआ कार्यक्रम, पत्रकारों को‌ किया सम्मानित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से आज शनिवार 17 मई को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज एलबीएस सभागार में नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर कमल कुमार पांडे, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख तपन जी, प्रांत संघचालन बीएस बिष्ट, व्यवसायी रितेश गुप्ता, सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ.बृजेश बनकोटी, हेम पांडे, जिला संघचालक डॉ.नीलांबर भट्ट, नरेंद्र सिंह बनकोटी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता तपन जी ने कहा कि देवर्षि नारदजी आद्य पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं। तीनों लोकों में संवाद करने के साथ ही वह उचित सुझाव और समाधान भी देते थे। नारदजी की संवाद शैली में लोक-मंगल का भाव था। प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड भी आद्य पत्रकार नारदजी के पत्रकारीय आदर्शों से प्रेरित था। इससे ज्ञात होता है कि भारत का विचार और परंपरा हमेशा से ही विश्व कल्याण की रही है। इस दौरान पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख भगवान सहाय, विभाग प्रचारक इंद्रमोहन, जीतेंद्र, राहुल जोशी, विवेक कश्यप, दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, शांति मेहरा, दिनेश आर्या, विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, सह भुवन जोशी, नवीन शर्मा, धीरेश पांडे, अनुज गुप्ता, आनंद मेर, आशीष सत्यवली, बीडी भट्ट, भूपेंद्र रावत, दीपिका नेगी, जीवन कुमार आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here