बिजली बिल की दरें बढ़ने से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन भड़की

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने आज  शनिवार छह सितंबर को विद्युत दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आक्रोश जताया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली और देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी द्वारा डीके पार्क में एकत्र होकर सितंबर महीने से बदाई जाने वाली विधुत दरों का विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। वर्तमान में भी कई तरह के छुपी रकम को अगर जोड़ा जाए तो ₹8 से ₹10 प्रति यूनिट कमर्शियल बिजली की दर है ऊर्जा प्रदेश में पहले से ही आम उपभोक्ताओं को घरेलु और गैर घरेलु बिजली की दरे अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत महंगी मिल रही है। इस महंगाई को रोका जाये कई तरह की छुपी रकम जैसा कि फिक्स चार्ज व अन्य तरह के कर लगाकर महंगी बिजली पर अब विद्युत विभाग एक नया कर फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) की वजह से विद्युत दरो का आम उपभोक्ताओं पर और बोझ बढाने की के लिए विधुत विभाग ने अपनी मंशा ठान रखी है जिसका हम सभी व्यापारीवर्ग कड़ा विरोध करते हैं। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल एसोसिएशन के महामंत्री अतुल गुप्ता, प्रेम चौधरी, लक्ष्मीनारायण, मोइन बाबा, मनोज साहू, हनी गुप्ता, जसपाल सिंह लस्सी, दीपक सागर, गौरव शर्मा, फिराज़ खान, मनोज कुमार, विजेंद्र सागर आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here