जिस घर से 100 प्रतिशत मतदान होगा, वहां रहने वाले बच्चे को मिलेगा सम्मान, अभिभावकों की प्रश्नावली तैयार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी की इस अनूठे कार्यक्रम की सराहना 

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल स्वीप के प्रश्नावली नवाचार की सराहना:।  आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के लिए स्वीप टीम नैनीताल द्वारा विशेष नवाचार के अंतर्गत तैयार प्रश्नावली कार्यक्रम की एक बार पुनःसर्वत्र सराहना की जा रही है।जनपद के समस्त विद्यालयों के बच्चों के द्वारा उनके अभिभावक और मतदाता माता-पिता हेतु प्रेषित 6 प्रश्नों की प्रश्नावली को बड़े व्यापक तौर पर सराहना मिल रही है। वर्तमान में जनपद में लगभग 75000 बच्चों के द्वारा प्रश्नावली प्रपत्र को उनके अभिभावकों के हस्ताक्षर करवा कर स्वीप टीम ने संकलित कर एक बहुत बड़ा कार्य किया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ.वीबीआरसी. पुरुषोत्तम के द्वारा विशेष रूप से सराहा गया है और इस तरह के नवाचार को अन्य समस्त जिलों में भी लागू करने की बात कही गई है। इस प्रश्नावली के द्वारा हम लोकतंत्र और मतदाता जागरूकता के संबंध में ज्ञान प्राप्त करने के साथ- साथ बच्चों के अभिभावकों का सीधा एवं प्रत्यक्ष संबंध निर्वाचन प्रणाली से करने में सक्षम हुए हैं। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी जनपद नैनीताल अशोक कुमार पांडे और स्वीप टीम के जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी के सम्मिलित प्रयासों से स्वीप टीम ने बड़ी मेहनत के साथ इस प्रश्नावली को तैयार किया एवं वर्तमान में पूरे जनपद के समस्त विद्यालयों में यह प्रश्नावली प्रेषित की गई है। इस निर्वाचन नवाचार की सराहना चारों ओर की जा रही है। विकासखंड ओखलकांडा का विशेष प्रयास, वहां के बच्चों ने विशेष रूप से एक बार और फिर से अपने फोटोग्राफ्स के द्वारा इस नवाचार को जीवंत किया है। जनपद नैनीताल का नवाचार जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा भी सराहा गया है। इस नवाचार के तहत जनपद नैनीताल के समस्त स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों से मतदान विषय पर वार्ता करवाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वीप समन्वयक सुरेश अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय स्तर पर निर्णय लिया गया है कि जिस भी बच्चे के घर से 100 प्रतिशत मतदान होगा, उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here