समाचार शगुन उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेसी विधायक विधानसभा सदन में ही बिस्तर लगा रात्रि विश्राम करने लगे। गैरसैंण में मंगलवार को सत्र के पहले दिन हंगामा हुआ। सदन के अंदर नियम 310 के तहत अपराध एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने को लेकर विपक्ष के विधायक नाराज हैं. हालांकि विधायकों को नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में स्पीकर रितु खंडूरी ने मुलाकात के लिए भी बुलाया लेकिन वहां भी कोई बात नहीं बन पाई।