समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आलू फल एसोसियन के अध्यक्ष कैलाश जोशी और गल्ला मर्चेंट एसोसियन के महासचिव राकेश गुप्ता टीटू के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार 29 दिसंबर को व्यापारियों ने मण्डी परिषद हल्द्वानी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। संगठन के प्रदेश महामंत्री और हल्द्वानी मंडी के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि मंडी परिषद में इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, लीज रिन्युवल के नाम पर अनैतिक दवाब बनाया जा रहा है और मंडी परिसर में अनावश्यक निर्माण कार्य करके मंडी के स्वरूप के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आलू फल मंडी और गल्ला मर्चेंट मंडी को अनिश्चित कालीन के लिए बंद करेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मंडी परिषद की होगी। धरने को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल मंडी के व्यापारियों के आंदोलन में पूर्ण रूप से कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा हे और भविष्य में हल्द्वानी ही नहीं प्रदेश के सभी व्यापारी व काश्तकार हल्द्वानी मंडी के व्यापारियों के समर्थन में जुटेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का अनुसरण करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों की आय संपत्ति की जांच की मांग करेंगे तथा जरूरत पड़ने पर न्याय पाने के आय कर विभाग से जांच करवायेंगे तथा आय संपत्ति की जांच के लिए उच्च न्यायालय की शरण लेंगे। धरने देने वालों में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण, प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता, अंकुर मोंगा, गिरीश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष जीवन कार्की देवानंद बुद्धू लाल सोनू गर्ग आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।



