उत्तराखंड माणा में रेस्क्यू अभियान 24 घंटे से जारी, 47 लोगों को खोजा, देखें वीडियो By समाचार शगुन डेस्क - March 1, 2025 0 57 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड चमोली के माणा क्षेत्र में बीते शुक्रवार से किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में 47 लोगों को सेना और आईटीबीपी की टीम ने खोज लिया है। छह घायलों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया ज्योर्तिमठ सेना चिकित्सालय।