हल्द्वानी व रामनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री हरीश कुमार गोयल जी के निर्देशन में दिनांक 13/09/2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला नैनीताल मुख्यालय में स्थित जिला न्यायालय एवं वाह्य स्थित न्यायालय हल्द्वानी एवं रामनगर में किया जायेगा । इस संबंध में 19 अगस्त को सभी विभाग जिला प्रशासन,पुलिस, आरटी०ओ०,बैंक, अधिवक्तागण एवं इन्श्योरेन्स कम्पनियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में द्वितीय अपर सेशन न्यायाधीश श्री कुलदीप शर्मा जी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलियानी द्वारा बताया गया कि राष्टीय लोक अदालत में सिविल मामले, बैंक लोन रिकवरी के मामले,
बीमा संबंधित, मोटर दुर्घटना संबंधित,पारिवारिक वैवाहिक विवाद, चैक बाउंस के मामलें,श्रम संबंधित
विवाद, राजस्व संबंधित विवाद, बिजली, पानी संबंधित विवाद, मोटर वाहन एवं शमनीय प्रकति के सभी
अपराधिक मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाता है।
4. लोक अदालत के दिन सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित होने की स्थिति में सिविल वादों
में अदा की गयी कोर्ट फीस वापसी का भी प्रावधान है।
5. मामलें पक्षगण की आपसी सहमति से निस्तारित किये जाते है अतः इससे अग्रे्तर
लिटिगेशन / अपील आदि में व्यतीत होने वाले समय एवं खर्च से बचा जा सकता है|
6. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नैनीताल हल्द्वानी रामनगर सभी न्यायालयों में
लगातार जिला प्रशासन बैंक, बीमा कम्पनीयों, पुलिस एवं आर०टी०ओ० के साथ बैठकें की जा रही है।
7. ऐसे मामले जो अभी तक मान करनीय न्यायालय के समक्ष नहीं आये हैं जैसे कि बैंक लोन रिकवरी मामलों जैसे प्री-लीटिगेशन मामलों में भी नियम व पॉलिसी अनुसार पूर्व निर्धारित व्याज दर से कम की दर पर मामले समझौते के आधार पर निस्तारित कर आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्रदान किये जाने का प्रयास निरन्तर बैठकों में किया जा रहा है।
8. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के पैरा लीगल वालियन्टयर द्वारा भी घर-घर जा कर राष्ट्रीय लोक अदालत के पैम्पलेट वितरित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है |
9. अतः सभी आम जनमानस व स्टेक होल्डर से अपील है कि बढ़-चढ़कर राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रतिभाग कर इसका लाभ ग्रहण करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here