हल्द्वानी के नजदीक यहां गुलदार की दहशत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के भीमताल विकासखंड क्षेत्र के रानीबाग में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार के आए दिन चहलकदमी करते दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। रानीबाग के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग की। स्थानीय लोगों के अनुसार दिन ढलते ही गुलदार आबादी क्षेत्र में चहलकदमी करता नजर आ रहा है। कुछ दिन पहले गुलदार स्थानीय निवासी विमल कुमार के घर से उनके कुत्ते को उठा ले गया। उन्होंने कहा कि आबादी के पास घूमता गुलदार कभी भी इस क्षेत्र में हमलावर हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here