समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग दहशत में हैं। बताया गया कि बीती शुक्रवार की रात तिकोनिया की गुरु तेग बहादुर गली में गुलदार पहुंच गया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो कैद हो गई। बाद में वह एक घर की छत में भी बैठा नजर आया। सुबह इसका पता चलते ही लोग भयभीत हो गए। इधर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस को बयान जारी कर कहा है कि तिकोनिया स्थित गुरु तेग़ बहादुर गली में छत पर बैठे गुलदार की सूचना सुन वह बहुत चिंतित हैं। उन्होंने इस विषय में तत्काल वन मंत्री सुबोध उनियाल व डीएफ़ओ से वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी और बताया कि स्थानीय लोगो में डर का माहौल बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि अभी विगत कुछ दिन पूर्व ही एक 7 साल के बच्चे शिवा को निर्मला स्कूल के पास गुलदार ने मार दिया था परंतु अब कोई इस प्रकार की घटना न हो।