पुलिस ने तहसीलदार हल्द्वानी की तहरीर पर मुखानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मल्ला गोरखपुर निवासी अरविंद सिंह मेहरा और कमलुवागांजा गौड़ निवासी उनके कर्मचारी रविकांत फुलारा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। अरविंद पर अपने कर्मचारी के साथ मिलकर पिता के जीवित रहते हुए उनकी संपत्ति का फर्जी तरीके से विनियमितीकरण करने और अन्य लोगों को बेचने का आरोप है। मामले की प्रशासनिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया। हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार के अनुसार मुखानी क्षेत्र निवासी बलवंत सिंह के बेटे अरविंद सिंह ने सबसे पहले अपने पास 12.50 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होने का फर्जी शपथ पत्र बनवाकर जमा कराया। इसके बाद पिता बलवंत सिंह के जीवित रहते हुए उनके नाम की जमीन को फर्जी तरीके से अपने कर्मचारी रविकांत फुलारा के नाम करा दिया। इसके बाद अलग-अलग लोगों से सौदा कर जमीन को बेच दिया। जब खरीददारों को वास्तविकता पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की। डीएम वंदना के निर्देश पर तहसीलदार हल्द्वानी ने मामले की जांच की। इधर जांच में आरोप सही पाए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है।
हल्द्वानी में बेटे ने की धोखाधड़ी, जीवित पिता की जमीन नौकर के नाम करी और बेच दी, फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड