मकर संक्रांति पर यहां कुश्ती के दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ

समाचार शगुन  उत्तराखंड 

 

रुद्रपुर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्राम बिंदुखेड़ा में 74वें विशाल कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। इस पारंपरिक खेल उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अखाड़े में उतरकर पहलवानों से परिचय प्राप्त कर और उनका हाथ मिलवाकर किया। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को देखने के लिए आस-पास के दर्जनों गांवों से भारी संख्या में खेल प्रेमी उमड़े। कुश्ती दंगल के रोमांचक मुकाबलों में विभिन्न क्षेत्रों से आए नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाकर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। अखाड़े में पटखनी देने की होड़ और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आयोजन समिति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि ग्राम बिंदुखेड़ा में पिछले 74 वर्षों से निरंतर यह विशाल दंगल आयोजित किया जा रहा है। कुश्ती केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी से जुड़ा हमारा गौरवशाली पारंपरिक खेल है। यह खेल अनुशासन, धैर्य और शारीरिक शक्ति का प्रतीक है। आज के डिजिटल युग में, जहाँ युवा मोबाइल और नशे जैसी कुरीतियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, ऐसे आयोजनों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। दंगल और खेल हमारे युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं। ठुकराल ने आगे कहा कि कुश्ती जैसे खेलों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने आयोजकों को इस ऐतिहासिक परंपरा को जीवित रखने के लिए साधुवाद दिया और आश्वासन दिया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान काबल सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, परमजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, भजनीक सिंह, वीरेंद्र सिंह, भजन सिंह, प्रीतम सिंह प्रधान, बूढ़ सिंह, पैड सिंह, बलविंदर सिंह बबलू, जगीर सिंह, निशान सिंह, कुलवंत सिंह, अजय नारायण सिंह, ललित बिष्ट, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बिट्टा और जसपाल सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here