समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कुमाऊं क्षेत्र की सभी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है वहीं आपराधिक किस्म के लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रुद्रपुर पुलिस लाइन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते डीआईजी डा.योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मोबाईल टीमों का गठन कर दिया है। आपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ ही चुनाव को प्रभावित करने की आंशका के मद्देनजर लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की गई है। पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ आपराधिक तत्वों की सूची का आदान प्रदान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सीमाओं पर पुलिस टीमों द्वारा सघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जा रही है। डीआईजी डा- रावत ने कहा कि जनपद ऊधमसिंह नगर व नैनीताल को पैरामिलेट्री, एसएसबी व एसटी बीटी की तीन तीन कम्पनियां केन्द्र द्वारा उपलब्ध करा दी गई हैं। शीघ्र ही लगभग 20 कम्पनियां और मिलेंगी। उन्होंने कहा कि संगीन आपराधिक मामलों में लिप्त रहे अपराधियों को 107, 116 में निरूद्ध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे में बाहरी लोगों के हाथ होने की बात भी सामने आई है। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। सूदखोरों के लोगों का धन हड़पने की कई शिकायतें उनके पास आई हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। ऐसे मामलों की जो व्यक्ति शिकायत उनसे करना चाहता है तो वह हर बृहस्पतिवार हल्द्वानी में आकर उनसे मुलाकात कर सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने के लिए पूरी कोशिश की जा
रही है। ताकि कोई भी व्यक्ति उन्हें डरा धमका या प्रभावित न कर सके। वार्ता के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, आईपीएस अधिकारी सीओ निहारिका तोमर, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के आदि भी मौजूद थे।