समाचार शगुन उत्तराखंड
रेडीमेड कपड़ों की दुकान और बुटीक में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। भीषण आग के कारण दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे रतन सिनेमा रोड स्थित चंद्रावती कन्या महाविद्यालय के पास गढ़ीनेगी निवासी शेखर की कपड़ों की दुकान और एक बुटीक की दुकान में आग लगी गई। आग के तेजी से फैलने की वजह दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग रात करीब साढ़े दस बजे लगी। कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर दो फायर वाहन और दमकल कर्मियों ने आग को काबू में लाने के लिए काफी मशक्कत की। आसपास की दुकानों तक आग फैलने का खतरा बना हुआ था, लेकिन टीम ने आग पर काबू पा लिया। बता दें कि यह मार्ग शहर का व्यस्ततम मार्ग है और यहां कपड़ों सहित अन्य सामग्रियों की दुकानें हैं।



