गौवंशीय पशुओं की देखभाल न‌ करने से भड़के गौसेवक, डीएम से मिले

  • गौ सेवकों ने हल्द्वानी शहर में गौवंशीय पशुओं को क्रूरता के साथ न ले जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। गौ सेवक जोगेंद्र राणा जोगी के नेतृत्व में गौसेवकों ने जिलाधिकारी वंदना को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर निगम शहर के विभिन्न मार्गों से निराश्रित पशुओं को गौशाला पहुंचा रहा है। गऊ सेवकों का कहना था कि निगम प्रशासन एक ही वाहन में 4 से 7 मवेशियों को ठूंसकर ले जा रहा है। भेजे गए कुछ स्थानों पर पशुओं को सही देखरेख व नियमित खानपान एवं उपचार नहीं मिल पा रहा है l उन्होंने डीएम से पशुओं के रखरखाव संबंधी अभियान की मानिटरिंग करने की मांग उठाई।  ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप उप्रेती, नीलांबर कांडपाल, मुकेश जोशी, चंदन मलारा, दीपांशु पोखरिया, गोविंद आर्य, राज अधिकारी, अंकित पाल, देव बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, पंकज खत्री, सुरेश सिंह, गौरव बक्सी, निखिल जोशी, जगदीश दयोरी, भुवन जोशी, चन्दन सिंह, मुकेश आर्य, खीमानन्द पाण्डेय, मनीष कुमार, मुकेश आर्य, दीपक पाण्डेय, संजय आर्य, मुकेश भट्ट आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here