केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। आज शुक्रवार 10 मई को सुबह सात बजे विधिविधान से केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। करीब 20 कुंतल फूलों से धाम को सजाया गया है। इससे पहले हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची। बीते गुरुवार की देर शाम तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु  बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच गए थे। आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट 12.25 बजे खुलेंगे। वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here