समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में भी द आनंदा अकादमी, हल्द्वानी की कक्षा 6B की छात्रा सृष्टि थापा ने NZ फेज़-II सेंट्रल ज़ोन कराटे चैंपियनशिप 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरव से रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 6 व 7 सितम्बर को हल्द्वानी में आयोजित की गई थी, जिसका आयोजन नेशनल कराटे फेडरेशन द्वारा किया गया। यह उपलब्धि छात्रों की अथक मेहनत, एकाग्रता एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का उत्कृष्ट उदाहरण है। विद्यालय परिवार उनके इस प्रदर्शन पर गर्व करता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इससे पहले सृष्टि ने वुशू में भी शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निदेशिका दीक्षा बिष्ट तथा प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने सृष्टि को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आनंदा अकादमी को पूर्ण विश्वास है कि यह युवा प्रतिभा आगे भी इसी तरह विद्यालय, नगर और देश का नाम रोशन करती रहेगी।