नवांगतुक एसएसपी ने मां नयना देवी के दर्शन कर चार्ज संभाला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मां नैना देवी मंदिर के दर्शन कर संभाला नैनीताल जनपद का कार्यभार।

नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ.मंजूनाथ टीसी ने जनपद में आगमन के पश्चात आज दिनाक 29-10-2025 को सर्वप्रथम *मां नैना देवी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त* किया। तत्पश्चात उन्होंने *नैनीताल में जिले के पुलिस मुखिया का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण* किया गया।

*डॉ. मंजूनाथ टी.सी. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अब तक के अपने करियर में उन्होंने सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी उधमसिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एसपी कुम्भ, एसएसपी अल्मोड़ा, एसएसपी उधमसिंहनगर, एसपी अभिसूचना मुख्यालय तथा पूर्व में रेलवेज में बतौर कप्तान जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं, तथा दिल्ली हॉस्पिटल में भी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दें चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here