समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चा राजकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलित है। इसके तहत प्रदेश भर में दोनों विभागों के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। देहरादून में जल संस्थान मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संयोजक रमेश बिंजोला ने कहा कि कुछ अधिकारी अभी तक केंद्रीय सामान की खरीद में ठेकेदारी कर रहे हैं। ऐसे में जल संस्थान व निगम के एकीकरण व राजकीयकरण होने से उनके काले कारनामे उजागर है जाएंगे। वक्ताओं ने बताया कि 27 फरवरी को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी यदि सरकार ने उनकी मांग पूरी न की तो 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में शिशुपाल सिंह रावत, श्याम सिंह नेगी, विजय खाती, राम चंद्र सेमवाल, संदीप मल्होत्रा, आनंद सिंह राजपूत, लक्ष्मी नारायण भट्ट, रामकुमार, भजन सिंह चौहान, लाल सिंह रौतेला, आशीष तिवारी, सुमित, हेमंत कुमार, भानु प्रताप चौहान, वीर बहादुर आदि समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।