समाचार शगुन उत्तराखंड
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई सीसीएस बैठक के बाद में पांच बड़े फैसले लिए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीमा पार से भारत के खिलाफ लगातार रची जा रही साजिश को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को तोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा पर रोक जैसे कई अहम फैसले लिए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत सरकार के इन फैसलों का पाकिस्तान पर क्या असर होगा
-
- सिंधु जल समझौते पर रोक
-
- पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करने पर रोक
- दोनों देशों के उच्चायोग में तैनात अधिकरियों की संख्या घटाई जाएगी. एसवीएसई वीजा के तहत भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे का अल्टीमेटम
- अटारी-वाघा बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा