समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
त्रिस्तरीय पंचायतों के मद्देनजर प्रथम चरण के मतदान के दिन 24 जुलाई, व द्वितीय चरण के मतदान 28 जुलाई, 2025 को विकासखंड क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाले शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों को मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त तिथियों को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उपकोषागार व बैंक भी बंद रहेंगे। इस संबंध में सचिव की ओर से बुधवार नौ जुलाई को आदेश जारी किए गए हैं।