समाचार शगुन उत्तराखंड
सावन का महीना शुरू होते ही पूरे देश से कावड़ यात्री हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी दे गंगाजल लेने आते हैं। हरिद्वार के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने कहा है कि कांवड़ के दौरान जिले में बहुत भीड़ हो जाती है, इसलिए सभी स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इसलिए जिले के सभी प्राइवेट, सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्र जिनमें कक्षा एक से बारहवीं तुक की पढ़ाई होती है, उन्हें 14 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा है कि यदि स्कूल बंद रखने के आदेश के बाद भी कोई स्कूल खुला पाया जाएगा तो उस स्कूल पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।