उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर गिरी चट्टान, एक की मौत, मलवे में दबे लोग

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे स्थित डबरानी में आज शुक्रवार 31 मई को अचानक चट्टान टूटकर वाहनों पर गिर गई। इसके नीचे कई लोग दब गए। खबर मिलते ही राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार डबरानी के पास पहाड़ी में आग भी लगी है। जिस जगह से चट्टान टूटी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। अभी तक एक मृतक और पांच घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं। खबर मिलते ही जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर पहुंची। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य काम जारी है। पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जा रहा है।

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here