उत्तराखंडHaldwani रानीबाग-भीमताल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहेगी ठप, देखें आदेश By समाचार शगुन डेस्क - October 12, 2025 0 643 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग भवाली की ओर से जारी सूचना के अनुसार 12 अक्टूबर रविवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह नौ बजे तक रानीबाग भीमताल स्टेट हाइवे पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में हाइवे पर डामरीकरण किया जाना है।