सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर लगाई रोक

समाचार शगुन उत्तराखंड 

सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार 24 मई को सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने पर रोक‌ लगा दी है।‌ इधर इस फैसले का राज्य आंदोलनकारियों ने स्वागत किया है।‌ राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन के प्रदेश संयोजक हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि यह जनभावनाओं की जीत है। कुंवर ने कहा कि वैसे भी राज्य बनते समय तय हो गया था कि जब तक राज्य की स्थाई राजधानी नहीं बन जाती है तब तक अस्थाई राजधानी देहरादून और उच्च न्यायालय नैनीताल मैं रहेगा। स्वागत करने वालों में राज्य आंदोलनकारी बृज मोहन सिजवाली, अनिता बर्गली, भुवन तिवारी, दीपक रौतेला, केदार पलड़िया, बालम सिंह बिष्ट, जगमोहन चिलवाल आदि शामिल हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here