समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज गुरुवार आठ मई की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां गंगनानी के पास एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में बचाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर एरो ट्रिंक प्राइवेट कंपनी का था, जिसमें कुल सात लोग सवार थे। इनमें पांच महिलाएं, दो पुरुष और एक पायलट शामिल थे। मृतकों में दो यात्री आंध्र प्रदेश और चार महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं।