समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जिलाधिकारी नैनीताल व सीएमओ के निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल लस्पाल के नेतृत्व में टीम ने आज मंगलवार नौ जुलाई को हल्द्वानी शहर की आठ निजी पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकांश लैब क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत पाई गई। एक लैब में कुछ अनियमितताएं पाये जाने पर 10 हजार का अर्थदंड लगाया गया। साथ ही कमियों को दूर करने के लिए लैब संचालक को नोटिस जारी किया गया है। सभी पैथोलॉजी केंद्रों को अपने ब्लड क्लेक्शन संबंधित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। लैब की जांच दरें चस्पा किये जाने को कहा है। डॉ.लस्पाल ने बताया कि निजी लैब व ब्लड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण जारी रहेगा। टीम में आनंद प्रकाश खंडूरी, अभिषेक सौदे आदि शामिल थे।