हल्द्वानी में यहां अवैध क्लीनिक व मेडिकल स्टोर पर हुई कार्रवाई, स्वास्थ्य महकमे के अभियान से हड़कंप

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज बुधवार तीन अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध तरीके से क्लीनिक चलाने वाले झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया। एसीएमओ और औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में चले अभियान से झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गयी। तमाम संचालक शटर गिराकर भागते देखे गये। टीम राजपुरा वार्ड में तीन क्लीनिक व मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान दो क्लीनिक बंद कराये गये। इस बीच दो मेडिकल स्टोर वालों को चेतावनी तथा एक दवा विक्रेता के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कुछ लोगों से कागजात भी तलब किए हैं।  गौरतलब है कि शहर के गली, मोहल्लों विशेषकर मलिन बस्ती वाले क्षेत्रों में लोग झोलाछाप से ही उपचार कराना उचित समझते हैं, ऐसे में कभी कभार जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ भी हो रहा है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य महकमा कार्रवाई को अभियान चलाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here