समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज शुक्रवार को आकृति सोसाइटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर साईं हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा आकृति सोसायटी के कार्यालय जज फार्म हल्द्वानी में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सोसायटी की अध्यक्ष कुसुम दिगारी द्वारा किया गया। शिविर में शुगर, बीपी, ई सी जी ,दाँत रोग आदि की जांचें हुई, जिसमें लगभग 250 लोगों ने लाभ लिया।
डॉक्टरों की टीम में डॉ भावना फर्त्याल,डॉ उत्तम, डॉ अनिरुद्ध, डॉ प्रमोद जोशी, डॉ अंजू, डॉ स्वेता, ज्योति सिंह, शालिनी, मुस्कान, वैभव कांडपाल, चंदन राम,अनिल टम्टा, बच्चन डांगी सहित साई हॉस्पिटल की टीम द्वारा कैम्प संचालित किया, सोसायटी की ओर से सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया, सोसाइटी की ओर से गीता बिस्ट, हिमानी पंत, दीपा सुयाल,तनुजा अवस्थी, तनुजा बोरा, दीक्षा अधिकारी, शोभा बिनवाल, गीता पंत, दया कांडपाल, नमिता बोरा, गरिमा शर्मा, करणवीर सिंह दिगारी, विदुषी राठौड़, कोमल कार्की, कुंदन लाल, गिरजेश पांडे, ललिता तिवाड़ी, भगवती बिष्ट, अर्जिता सेन, ममता बिस्ट,रेनू गोस्वामी, हर्षवर्द्धन पांडे उपस्थित रहे। अंत में सोसाइटी की अध्यक्ष कुसुम दिगारी ने सभी का आभार जताया।