पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी जरूरीः ठुकराल

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुद्रपुर में उत्तराखण्ड के पारंपरिक लोक पर्व हरेला के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने एलायंस कॉलोनी स्थित सार्वजनिक पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर है, जो केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया पर्यावरणीय संकटों से जूझ रही है, तब हमारी लोक परंपराएं हमें प्रकृति के साथ तालमेल बैठाने की प्रेरणा देती हैं। ठुकराल ने कहा हरेला हमें यह सिखाता है कि विकास के साथ-साथ प्रकृति का संरक्षण भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, जल और हरियाली देना चाहते हैं, तो प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल वृक्षारोपण करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन पौधों को जीवित रखना और उनका संरक्षण करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे आगे आकर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें। इस अवसर पर ठुकराल के साथ आनंद शर्मा, ललित बिष्ट, भुवन गुप्ता, शिव कुमार शिब्बू आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here