हल्द्वानी विधायक ने पुलिस इंस्पेक्टर के अश्लील आडियो‌ प्रकरण पर जारी ‌किया बयान, भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि भाजपा राज में देवभूमि लगातार शर्मसार हो रही है। पहले से ही सत्ताधारी भाजपा के नेता समय-समय पर देवभूमि को शर्मसार कर रहे  थे, अब कानून के रक्षक ही भक्षक बन देवभूमि को कलंकित करने पर उतारू हैं। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भाजपा नेताओं और पुलिस प्रशासन की साठगांठ है। इसलिए पुलिस इंस्पेक्टर की अश्लील ऑडियो की गहन जांच उपरांत उचित वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिये ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करने के बारे में सोच भी न सके। सुमित हृदयेश ने कहा कि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने एक जागरूक जनप्रतिनिधि के नाते इस गंभीर मामले को तत्परता के साथ उठाया यह हम सबके लिये नजीर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here