समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड संख्या-32 इंदिरानगर में दुर्गा मंदिर के पास, सबरी मस्जिद, इंदिरा नगर बरसाती आदि क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से पेयजल का संकट बना हुआ है। इस समस्या के निस्तारण के लिए हुए विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रवि लोशाली के साथ क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके वार्डवासियों ने विधायक के समक्ष रमजान के महीने में पानी की समस्या होने से परेशानी का मामला उठाया। महिलाओं ने कहा कि खाना बनाने के लिए भी उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है, धार्मिक स्थलों में भी जलापूर्ति प्रभावित हैं। वार्ड 32 के पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने कहा कि यहां के लोग पूरी-पूरी रात जागकर पानी का इंतजार करते हैं। लगभग 100 घरों में पीने का पानी न आने के कारण लोग परेशान है। विधायक सुमित हृदयेश ने भरोसा दिलाया कि समस्या को हल किया जाएगा, यहां की पेयजल लाइन क़ो चेक किया जाएगा। ईई रवि लोशाली ने भी अधिशासी अभियंता ने भी जल्द पेयजल की समस्या हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जल संस्थान के एई व जेई समेत गफ्फार अहमद, कांग्रेस नेता इशरत अली, शब्बीर अहमद अल्वी, वकील अहमद, भगवती देवी, बर्मा देवी, राखी, यासमीन, रेशमा बेगम, छोटी, नगमा, कमर जहां, सिमरन, इकरा आदि मौजूद थे।