हल्द्वानी में डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया गंभीर आरोप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के गौलापार डिग्री कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष के‌ नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय की अंग्रेजी की प्राध्यापिका पर छात्रों से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कराने के लिए 15000 रूपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। छात्र संघ अध्यक्ष का कहना है कि छात्र छात्राएं प्राध्यापिका की लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। उन पर छात्रों व कॉलेज स्टॉफ से दुर्व्यवहार से लेकर कई अन्य तरह की शिकायतें भी काफी समय से प्राप्त हो रहीं थीं। आज गुरुवार को छात्र संघ अध्यक्ष ने प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेज प्राध्यापिका के ट्रांसफर करने की मांग उठायी है। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य को अवगत कराया। इस पर प्राचार्य ने छात्रों की मांग को उच्च शिक्षा निदेशक तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। छात्रों ने कहा की इस मामले को वे शिक्षा मंत्री के सामने भी उठाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्राध्यापिका का ट्रांसफर जल्द से जल्द नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here