हल्द्वानी। रविवार को जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में पूर्वाह्न 11 से 01 बजे तक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहकारिता पर्यवेक्षक एव पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा व अपरजिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान ने बताया कि लोक सेवा आयोग सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 भर्ती परीक्षा में जनपद से कुल 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 5802 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 भर्ती में जनपद से 3275 परीक्षार्थी उपस्थित व 2527 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।