प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, उठाई 10 मांगें

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विशाल गर्ग के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राज्य कर विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एक दस सूत्रीय ज्ञापन राज्य कर आयुक्त श्रीमती सोनिका जी को सौंपा और उसका निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का निवेदन किया संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि
*1- व्यापारी की रिटर्न दाखिल में विलंब की वजह से जीएसटी रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करने के कारण सस्पेंड के दौरान टैक्स नहीं जमा करने की वजह से व्यापारी अन्य विकल्पों से कारोबार जारी रखता हे जिससे टैक्स चोरी को बढ़ावा मिलता हे अतः रजिस्ट्रेशन सस्पेंड नहीं किया जाय*
*2– व्यापारियों के स्टॉक बकाया रहने पर टैक्स की लाइबिलिटी निर्धारित डाली जाय*
*3–ट्रांसपोर्टर की बिना बिल के पकड़े जाने वाली गाड़ी में जिस व्यापारियों का बिल सहित सामान हो उसको तत्काल छोड़ने की प्रक्रिया की जाय*
*4– ईवे बिल बनाते समय व्यापारी की कोई त्रुटि हो जाय तो विभाग द्वारा मानवीय दृष्टिकोण के तहत अति शीघ्र निस्तारण किया जाय*
*5- छोटे वाहनों में सामान का बिल होने के बावजूद भी वाहन को जबरन रोका जाता हे और उसे कार्यालय में ले जाकर उत्पीड़न किया जाता हे जबकि इसका निस्तारण मौके पर हो सकता हे*
*6–छोटे छोटे दुकानदार का उत्पीड़न ना करके बड़े उद्योग कारोबार , फैक्ट्रियां और टैक्स चोरी में लिप्त बड़े गिरोहों पर सख्त कार्यवाही की जाए*
*7– विभाग द्वारा व्यापारी का नोटिस निकलने की स्थिति ऑन लाइन प्रक्रिया के साथ साथ पत्राचार और व्यापारी को मोबाइल द्वारा भी सूचना अवगत करवाई जाय*
*8– जिन औद्योगिक इकाईयों द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए आईटीसी का लाभ लिया जा रहा हे उसमें नकेल डाला जाय जिससे राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके*
*9– जीएसटी लागू हुए कई वर्ष बीत गए हे अतः वेट के सभी लंबित मामले शीघ्रता से निपटाए जाय*
*10– – जीएसटी के प्रति अधिक जागरूक करने हेतु राज्य के प्रत्येक नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य बाजार क्षेत्रों में सार्वजनिक कैंप लगवाए जाय जिससे राजस्व बढ़ोत्तरी भी हो सके।
राज्य कर आयुक्त श्रीमती सोनिका जी ने प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि संगठन की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष विशाल गर्ग प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट जिला महामंत्री योगेश भारद्वाज जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा तहसील अध्यक्ष अजय अरोड़ा तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी तहसील कोषाध्यक्ष मनोज सिरोही शहर मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा महामंत्री विशाल सक्सेना कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता आदि दर्जन भर पदाधिकारी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here