जीएसटी की जानकारी व्यापारी को आसानी से मिले, व्यापार मंडल ने परमानेंट हेल्पलाइन काउंटर खोलने की मांग उठाई

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश के बाद राज्य कर विभाग हल्द्वानी की ओर से बुलाई गई बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों के समक्ष परमानेंट हेल्पलाइन काउंटर लगाए जाने को जोर दिया। संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य कर विभाग में रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को जीएसटी की सभी जानकारियां मिलनी तभी संभव हे कि जब तक विभाग अपने कार्यालय में परमानेंट हेल्प लाइन सुविधा मुहैया नहीं करवाता हे और जिन सामानों में जीएसटी की दरों में कमी आई हे उनके पुराने स्टॉक किए सामान में बिक्री करने पर टैक्स की धनराशि में होने वाले अंतर के समाधान निकाला जाए। राज्य कर की ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक से व्यापारी के नए रजिस्ट्रेशन में अनावश्यक विलंब नहीं किए जाने, व्यापारी के रजिस्ट्रेशन स्पष्टीकरण समय सीमा पर नहीं किए जाने पर सस्पेंड की स्थिति में रजिस्ट्रेशन को तत्काल कैंसिल किए जाने और व्यापारियों के विभागीय कार्य करते समय भेदभाव नहीं किए जाने का अनुरोध किया गया। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने समय समय पर पूर्व की भांति विभागीय मीटिंग व्यापारियों के साथ करने का अनुरोध किया ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमती हेमा बिष्ट ने व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। बैठक में संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण , रणनीति सलाहकार दीपक माहेश्वरी प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता , प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन लाल साह, सह संयोजक देवेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, ज्वाइंट कमिश्नर हेमा बिष्ट, ज्वाइंट कमिश्नर श्याम तिरवा, डिप्टी कमिश्नर ज्ञान चंद्र, असिस्टेंट कमिश्नर केके जोशी, सुचि तिवारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here