समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
,

राज्य कर आयुक्त सोनिका ने व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि जीएसटी टैक्स की दरों में हुए परिवर्तन से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति और अन्य सभी समस्याओं का निराकरण विभाग तथा व्यापारियों के साथ मिलकर किया जाएगा। जीएसटी की दरों में बदलाव से व्यापारियों में कई चीजों में असमंजस की स्थिति आने पर आज मंगलवार 23 सितंबर को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य कर आयुक्त सोनिका से मोबाइल पर वार्ता की संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि राज्य कर आयुक्त को इस समस्या से होने वाली दिक्कत को रूबरू करवाया गया व्यापारी के वेट टैक्स के केस में एक्सपार्टी होने की वजह से की गई अपील के बावजूद व्यापारी का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करने की वजह से वो सरकार को टैक्स नहीं जमा करा पा रहा और बाजार क्षेत्रों में बिना रजिस्टर्ड कारोबारियों की वजह से कारोबार में अस्थिरता की स्थिति आ गई हे इसी की वजह से ब्रांडेड के नाम पर डुप्लीकेट सामानों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को समय-समय पर शासन स्तर पर जीएसटी पर होने फेरबदल की जानकारी व्यापारी को विभाग द्वारा समय पर नहीं मिल पाती है। जिस कारण विभाग और व्यापारियों के बीच आपस में तनाव की स्थिति पैदा होती हे अतः व्यापारियों की सभी दिक्कतों को दूर किया जाय इस पर राज्य कर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र ही विभाग व्यापार मंडल के साथ सभी समस्याओं का निराकरण बैठक करके करेगा इसी क्रम में देहरादून मुख्यालय ने रुद्रपुर में स्थित एडिशनल कमिश्नर श्री राकेश वर्मा को भी निर्देशित किया हे कि वह व्यापारी की समस्याओं का निराकरण हेतु जल्द बैठक आयोजित करें।