सरकार ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने किए तबाह

समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड 

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सटीक और साहसिक एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने करारा जवाब दिया है। मोदी सरकार ने सुरक्षा मोर्चे पर बड़ा कदम उठाया है। इधर गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को आदेश दिया है कि वे सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरतें और सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो। इसके साथ ही पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात की सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो की मानें तो मंगलवार रात 1:28 बजे भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की। इस ऑपरेशन में लाहौर स्थित हाफिज सईद के अड्डे और बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने को निशाना बनाया गया। इसके अलावा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ सेक्टर में भी मिसाइल हमले किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में अब तक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के करीब 30 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here