ढेला में बच्चों ने पत्तियों से बनाई आकृतियां, पत्थरों पर उकेरे चित्र

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रामनगर के राजकीय इंटर कालेज ढेला के बच्चों ने आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पत्तियों से विभिन्न जीव जंतुओं को बनाया, पत्थरों पर कलाकृतियां बनाईं। इसके साथ बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बच्चों के घर ले जाकर पढ़ने के लिए एक पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया। कला शिक्षक प्रदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में एक ओर जूनियर कक्षाओं के अनेक बच्चों ने पत्तियों से जीव जंतुओं के आकृतियां बनाईं।

अनेकानेक अन्य बच्चों ने ढेला नदी से लाए गए पत्थरों पर चित्र बनाए।9 वीं और ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों ने अपनी हिंदी, अंग्रेजी की किताबों में मौजूद कविताओं से कविता पोस्टर बनाए।अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल ने इस मौके पर बातचीत रखते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों की कलात्मकता के साथ साथ उनकी रचनात्मकता को भी बढ़ावा देती हैं। बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में होने वाले अवकाश के लिए किताब मेला लगा किताबें भी दी गईं। प्रतिभागी सभी बच्चों को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम यादव, सीपी खाती, नवेंदु मठपाल, जया बाफिला, महेंद्र आर्या, हरीश कुमार,प्रदीप शर्मा, शैलेंद्र भट्ट,संत सिंह, बालकृष्ण चंद, उषा पवार,हेमलता जोशी, नरेश कुमार, संजीव कुमार, दिनेश निखुरपा, पीयूष शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here