समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी जज फार्म के जन मिलन केंद्र में विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पर्यावरणविद् डॉ.आशुतोष पंत की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराए गए आम, लीची, अमरुद, करौदा, सहजल, आंवला, कटहल, नींबू, बेल आदि के पौधे समिति द्वारा क्षेत्र के निवासियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, पीसी पंत, हेम अवस्थी ,कुलदीप पांडे, नारायण सिंह किरोला, भगवान सिंह बोरा, अनुपम जोशी, नीरज रावत, जी डी मुरारी, महेश चंद तिवारी, संतोष जोशी, संदीप बिनवाल, कुंदन बिष्ट, रामनारायण चौहान, किरण बिष्ट, ललिता पाठक, शांति नौटियाल, कमला जोशी, बिमला बिनवाल ,रीता मिश्रा, हेमलता जोशी, जीडी मुरारी, मीरा लोहनी, पार्वती देवी, आदि उपस्थित थे।