समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी श्री हरी एनक्लेव फेस- 2 चीनपुर कालाढूंगी रोड में युवा फोटोग्राफर एवं प्रकृति प्रेमी चिन्मय जोशी के द्वारा प्रकृति संबंधित अनेक फोटोज की प्रदर्शनी लगाई गई। इसका शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया। इस मौके पर प्रकृति से संबंधित अनेक फोटो का प्रदर्शन किया गया । इसे देखने के लिए हल्द्वानी के सैकड़ो लोग आए और इन फोटो की सराहना की। लोगों का मानना है कि हल्द्वानी में पिछले 8-10 सालों से कभी भी इस तरह की कोई प्रदर्शनी नहीं लगी। कई लोगों को तो इस तरह की प्रदर्शनी देखने का पहले ही अवसर मिला है। प्रत्येक फोटो अपने में एक कहानी या प्रेरणा ली हुई थी। चिन्मय जोशी का कहना था कि आज की युवा पीढ़ी प्रकृति से दूर हो रही है जो हमारे विकास के लिए अत्यंत नुकसानदायक हो सकता है। उनका मानना है कि प्रत्येक युवा को अपनी प्रकृति के बारे में सोचना चाहिए और उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। संपूर्ण मानव जगत के अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने का प्रयास करनी चाहिए। चिन्मय जोशी का कहना है कि उन्हें इसके लिए उनके माता मनीषा जोशी एवं पिता शंकर जोशी ने हमेशा सहयोग किया और प्रेरणा दी। इस अवसर पर ट्विन विन प्रोग्राम के संचालक एवं करियर काउंसलर वैभव पांडे, अंशुल वशिष्ठ, कौशल्या जोशी, विक्रम सिंह भैसोड़ा, बसंती भैसोड़ा, प्रीति तिवारी, डॉ.संगीता त्रिपाठी, डॉ.सोनिया साहू, डॉ.ललिता जोशी, डॉ.कमलेश भट्ट, कनक भट्ट, किरण जोशी, भावना जोशी, गीता बुधलाकोटी आदि मौजूद थे।